Chhapra News : रसूलपुर में घर से बुलाकर युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, मौत
Chhapra News : नगरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बेखौफ अपराधियों का आतंक देखने को मिला है. नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर सीने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
नगरा. नगरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बेखौफ अपराधियों का आतंक देखने को मिला है. नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर सीने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये. घटना शनिवार की बीती रात करीब नौ बजे की है. मृत युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार सिंह के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी अनुसार घटना के समय अंकुश कुमार अपने घर के सामने सड़क पर अपने पड़ोसी मित्र के साथ बात कर रहा था, तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी जिन्होंने काले कपड़े से चेहरा ढका हुआ था. तीनों अपराधियों ने गोली मारने के लिए पहले उस सड़क से होते हुए दो चक्कर लगाया था, तीसरी चक्कर के समय युवक के पड़ोसी मित्र के घर से किसी ने आवाज दिया उस आवाज पर दोनों अपने-अपने घर जाने लगे. अभी अंकुश कुमार अपने घर के द्वार पर पहुंचा ही था कि इसी दौरान पहले से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने तेजी से बाइक से आकर सामने से आवाज लगायी अकुंश भैया…. तो युवक पीछे मुड़कर हामी भरी, तब तक कुछ समझ पाता अपराधियों ने अचानक सीने में गोली मारी दी, जिससे अंकुश जमीन पर गिर गया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये.गोली सुनकर बाहर निकले घरवाले, तबतक अपराधी हो गये थे फरार
गोली चलने की आवाज सुनते ही पड़ोसी मित्र और परिवार के साथ आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक स्थिति को चिंताजनक देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं डॉक्टर की ओर से मौत की खबर की पुष्टि करते ही घरों में कोहराम मच गया, प्रशासन द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शौप दी गयी.
मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. वहीं इस संबंध में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि अंकुश कुमार की हत्या के बाद नगरा पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है. पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है, फिलहाल युवक का फोन फिंगरप्रिंट लॉक लगा हुआ है, फोन ऑन होते ही कॉल डिटेल खंगाली जायेगी, ताकि घटना के पीछे की वजह का पता चल सके. इसके अलावा, आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, जिससे अपराधियों की पहचान हो सके. जल्द ही मामला का खुलासा कर दिया जायेगा, फिलहाल परिजन द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दी गयी है. समाचार प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
मृतक की मां मंजू देवी ने नगरा थाना में लिखित आवेदन देकर अपने गांव के ही नौ लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक के परिजन के आवेदन के आधार पर नगरा थाना में कांड संख्या 32/25 को दर्ज किया गया है. यह प्राथमिकी धारा 103(1)/3(5) बीएनएस व 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
