482 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के चनचौरा बाजार पर अंचलाधिकारी अमलेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की.

By ALOK KUMAR | December 28, 2025 9:12 PM

रसूलपुर (एकमा). स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के चनचौरा बाजार पर अंचलाधिकारी अमलेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक दुकान से 482 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक सीवान जिलान्तर्गत दारौन्दा थाना क्षेत्र के सहदौली गांव निवासी रामपक्ष मिश्र का पुत्र कन्हैया मिश्र बताया जाता है. जो लंबे अर्से से गांजे की तस्करी में संलिप्त था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से गांजे पीने में उपयुक्त होनेवाले 215 पीस चिलम, के साथ एक तराजू, लोहे की कटनी एवं एक लकड़ी की तख्ती के साथ गांजा पैक करने वाला सैकड़ों पोलीथीन भी बरामद किया है. छापेमारी दल में रसूलपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है