कटेयां गांव में इंजीनियर से हथियार के बल पर बदमाशों ने बाइक लूटी

जनता बाजार थाना क्षेत्र के कटेयां गांव में शनिवार की रात बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए गांव के ही इंजीनियर नंदन प्रसाद की बाइक छीन ली.

By ALOK KUMAR | December 28, 2025 9:09 PM

लहलादपुर. जनता बाजार थाना क्षेत्र के कटेयां गांव में शनिवार की रात बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए गांव के ही इंजीनियर नंदन प्रसाद की बाइक छीन ली. दहशत फैलाने के उद्देश्य से बदमाशों ने एक राउंड फायरिंग भी की. घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंजीनियर नंदन प्रसाद सारण जिले के इसुआपुर में अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान कटेयां गांव स्थित ब्रह्म स्थान के समीप बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट की. इसके बाद हथियार का भय दिखाकर उनकी बाइक लूट ली. पीड़ित के अनुसार, बाइक पर उनका बैग भी रखा हुआ था, जिसमें आवश्यक कागजात और नगद राशि मौजूद थी. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. सूचना मिलते ही जनता बाजार थाना के थानाध्यक्ष जयहिंद यादव पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. थानाध्यक्ष ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली और जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है