उधार देने से इन्कार पर पिकअप में लगायी आग, एक आरोपित गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना छपरा क्षेत्र के घेघटा गांव में शुक्रवार की देर संध्या एक पिकअप भान को जला देने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित शैलेंद्र कुमार राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
छपरा. मुफस्सिल थाना छपरा क्षेत्र के घेघटा गांव में शुक्रवार की देर संध्या एक पिकअप भान को जला देने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित शैलेंद्र कुमार राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं दूसरे नामजद आरोपित उपेंद्र कुमार राम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. दोनों आरोपित उसी गांव के मोतीलाल राम के पुत्र बताये जा रहे हैं. घटना से संबंध में उसी गांव के रंजन कुमार यादव ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बताया है कि उसकी एक किराना दुकान है. जहां शुक्रवार को लगभग 7:30 बजे संध्या शैलेंद्र कुमार राम व उपेंद्र कुमार राम दोनों भाई आये और मुझसे उधार में समान देने को कहा. जब मैं उधार देने से मना किया तो दोनों भाइयों ने मेरे साथ मारपीट की. हालांकि लोगों के समझाने पर दोनों वहां से चले गये. लेकिन पुनः दोनों देर संध्या लगभग आठ बजे दुकान पर आये. उस समय मैं अपना दुकान बंद कर रहा था. दोनों ने फिर मुझे मारा पीटा तथा दुकान के सामने खड़ी मेरी पिकअप भान में आग लगा दिया. जिसकी सूचना मैंने अग्निशमन विभाग तथा स्थानीय थाना को दी. इसके बाद अग्निशामक गाड़ी तो गांव में पहुंची. लेकिन सड़क पर लटके हुए बांस से रास्ता अवरुद्ध होने के कारण वह घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी. हालांकि अग्निशमन कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से जल रही पिकअप भान के बगल में रखें बालू और पानी को आग पर फेंक कर आग पर काबू पाया. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
