सोशल मीडिया पर पुलिस की छवि धूमिल करने वाला युवक गिरफ्तार
बनियापुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिसने सोशल मीडिया पर पुलिस की छवि को खराब करने वाला वीडियो वायरल किया था.
बनियापुर. बनियापुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिसने सोशल मीडिया पर पुलिस की छवि को खराब करने वाला वीडियो वायरल किया था. गिरफ्तार युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के मुस्लिमपुर निवासी रामबाबू यादव के पुत्र संजीत कुमार बताये गये हैं. एसडीपीओ राजकुमार ने बताया कि युवक को बनियापुर थानाध्यक्ष की गश्ती टीम ने संदिग्ध स्थिति में बनियापुर पुल से गिरफ्तार किया. उसके पास से एक कट्टा, एक कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार युवक ने बालू माफिया को दबंग दिखाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हुई. एसडीपीओ ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है और किसी भी कीमत पर उन्हें नहीं बख्शा जाएगा. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर युवक के आपराधिक इतिहास की जांच भी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
