सरकारी बाजार दलित बस्ती में हुई चाकूबाजी में युवक जख्मी

नगर थाना अंतर्गत सरकारी बाजार दलित बस्ती में बीती रात हुई चाकू बाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By ALOK KUMAR | October 15, 2025 10:27 PM

छपरा. नगर थाना अंतर्गत सरकारी बाजार दलित बस्ती में बीती रात हुई चाकू बाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में परिवार वालों के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. चाकू लगने से जख्मी युवक नगर थाना क्षेत्र के सरकारी बाजार मोहल्ला निवासी बच्चू राम का 25 वर्षीय पुत्र सुनील बांसफोड़ बताया गया है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी युवक ने बताया कि वह मोहल्ले में ही था. उसे पड़ोस के ही एक लड़के और उसके घर वालों के द्वारा मिलकर मारपीट के बाद उसके पेट में चाकू घोंपा गया है. वहीं, इस संबंध में उसके घर वालों ने बताया कि मोहल्ला में मारपीट हो रही थी और सुनील बीच बचाव करने पहुंचा था, तभी उसके पेट में चाकू घोंप दिया गया. जिसके बाद वह लोग उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि चाकू मारने वाला युवक नशे में था. वैसे इस मोहल्ले में शाम होने के बाद युवक नाचते और झूमते ही पहुंचते हैं. नशे को लेकर ही बराबर मारपीट व चाकूबाजी की घटनाएं होती हैं. वही इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है