मही नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
डेरनी थाना क्षेत्र के सलेमपुर मही नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक कमलेश सहनी का 30 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश सहनी बताया गया है.
दरियापुर. डेरनी थाना क्षेत्र के सलेमपुर मही नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक कमलेश सहनी का 30 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश सहनी बताया गया है. जानकारी के अनुसार सुबह में कुछ लोग नदी किनारे शौच करने गये थे. तभी नदी में शव को देखा. इसके बाद वहां सनसनी फैल गयी. काफी संख्या में लोग जुट गये. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को नदी से निकलवाया तो शव की पहचान ओमप्रकाश सहनी के रूप में की गयी. इसके बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. मृतक ओमप्रकाश मंगलवार की सुबह से ही घर से गायब था. जब शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने डेरनी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. लेकिन बुधवार की सुबह नदी से उसका शव बरामद हुआ. आशंका व्यक्त की जा रही है कि शौच करने के दौरान नदी में डूब जाने से उसकी मौत हुई होगी. मृतक चार भाइयों में दूसरे स्थान पर था. नदी में मछली पकड़ कर बाजार में बेचता था. इसी से उसका परिवार चलता था. ग्रामीण पप्पू सिंह ने बताया कि बेहद गरीब परिवार है. उसके पिता भी बाजार में मछली बेचते हैं. पत्नी रूमा देवी सहित सभी परिजनों के रुदन क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है. ग्रामीण भी मर्माहत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
