जय श्रीराम का नारा लगाते हुए ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, झुलसा
छपरा-सीवान रेलखंड के एकमा रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गयी, जब मोतिहारी जिले का एक युवक जय श्रीराम का नारा लगाते हुए एक खड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़ गया.
छपरा/एकमा. छपरा-सीवान रेलखंड के एकमा रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गयी, जब मोतिहारी जिले का एक युवक जय श्रीराम का नारा लगाते हुए एक खड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़ गया. युवक ट्रेन की छत पर दौड़कर स्टंट करने लगा. इसी दौरान वह युवक इलेक्ट्रिक ट्रेन के ऊपर से गुजर रहे 25 हजार वोल्ट के ओवरहेड तार के संपर्क में आ गया. संपर्क में आते ही कुछ देर के लिए तेज धमाके के साथ धुंआ फैल गया. इस पूरी घटना को मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धुंआ छंटने के बाद लोगों ने देखा कि युवक ट्रेन की छत पर झुलसी हुई स्थिति में अचेत पड़ा है. हालांकि, किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि ट्रेन पर चढ़कर उसे नीचे उतार सके. कुछ देर बाद युवक को खुद होश आया और वह खुद ही ट्रेन से नीचे उतर गया. इस दौरान ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही. रेल पुलिस द्वारा घायल युवक को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. युवक का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल में उपचार के दौरान भी वह लगातार जय श्रीराम के नारे लगाता रहा. घायल युवक की पहचान मोतिहारी जिला निवासी ननकेर मुखिया के 38 वर्षीय पुत्र महदई मुखिया के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
