दिघवारा-शेरपुर सिक्स लेन पुल मार्ग से पुराना थाना मस्जिद को हटाने का काम शुरू

दिघवारा से शेरपुर के बीच गंगा नदी पर बनने वाले सिक्स लेन सड़क पुल के मार्ग में स्थित दिघवारा के पुराना थाना मस्जिद को हटाने का काम शनिवार को शुरू हुआ.

By ALOK KUMAR | January 10, 2026 11:03 PM

दिघवारा. दिघवारा से शेरपुर के बीच गंगा नदी पर बनने वाले सिक्स लेन सड़क पुल के मार्ग में स्थित दिघवारा के पुराना थाना मस्जिद को हटाने का काम शनिवार को शुरू हुआ. इस दौरान पुलिस और मुस्लिम युवकों के बीच थोड़ी नोक-झोंक हुई, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ से मामला शांत हो गया. बाद में सैकड़ों मुस्लिम युवकों ने स्वयं मस्जिद हटाने का काम शुरू किया, जिससे प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली. मिली जानकारी के अनुसार, मस्जिद हटाने के लिए सोनपुर एसडीओ स्निग्धा नेहा, एसडीपीओ प्रीतेश कुमार, दिघवारा बीडीओ अमरनाथ और सीओ मिठ्ठू प्रसाद पुलिस जवानों के साथ मस्जिद के समीप पहुंचे. जेसीबी से मस्जिद हटाने का काम शुरू होने पर कुछ लोग आक्रोशित हुए और अधिक समय देने तथा मस्जिद को जेसीबी से न तोड़ने की मांग करने लगे. हालांकि अधिकारियों द्वारा समझाए जाने के बाद, लोग मान गये और स्वयं मस्जिद हटाने में सहयोग किया. इस दौरान मस्जिद के पास बड़ी संख्या में पुलिस की सक्रियता बनी रही और पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील दिखा. जानकारी के अनुसार, पुल मार्ग में मस्जिद आने के कारण मुआवजे के भुगतान में विलंब हुआ था. मुआवजा मिलने के बाद प्रशासन ने मस्जिद को हटाने की प्रक्रिया पूरी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है