अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर महिला व बच्चियों को सम्मानित किया गया
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुनीत कुमार गर्ग के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रांगण में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला एवं बच्चियों को सम्मानित किया गया.
छपरा. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुनीत कुमार गर्ग के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रांगण में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला एवं बच्चियों को सम्मानित किया गया. सम्मान वितरण समारोह में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय दीपक कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ रघुवेंद्र बिक्रम सिंह, प्रभारी सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी स्वाती सिंह और मुख्य लैंडस पूर्णेन्दु रंजन उपस्थित थे. इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र से पुतुल कुमारी, डॉ पूनम सिंह और कुमारी अंजना और चिकित्सा क्षेत्र से डॉ आकृति प्रसाद और श्रीमती राखी कुमारी व खेल क्षेत्र से दूजा कुमारी, निधि कुमारी, तृप्ति कुमारी, मुस्कान कुमारी, पम्मी कुमारी, पुष्पा कुमारी और किरण कुमारी को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी एवं न्यायालय के अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
