नगरा में दिनदहाड़े महिला से एक लाख रुपये की लूट

नगरा थाना क्षेत्र के कादीपुर पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को एक महिला से दिनदहाड़े झोला छीनने की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी.

By ALOK KUMAR | November 11, 2025 10:25 PM

नगरा. नगरा थाना क्षेत्र के कादीपुर पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को एक महिला से दिनदहाड़े झोला छीनने की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी. इस वारदात में दो अज्ञात अपराधियों ने बाइक पर सवार होकर महिला से एक लाख रुपये से भरा झोला छीन लिया. झोला छीने जाने के दौरान महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान गौरा थाना क्षेत्र के देव बहुवारा गांव निवासी रंजनी कुमारी के रूप में हुई है, जो कृष्णा कुमार की पत्नी हैं. जानकारी के अनुसार, रंजनी कुमारी ने अपने भाई मनीष कुमार के साथ एसबीआइ बैंक नगरा शाखा से एक लाख रुपये की निकासी की थी, जिसे वह झोले में रखकर घर लौट रही थी. रंजनी और मनीष जब कादीपुर पेट्रोल पंप स्थित एक कैंटीन से लौट रहे थे, तभी सफेद रंग की बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पीछे से झोला खींच लिया. झोला छुड़ाने के दौरान महिला को धक्का लगने से वह सड़क पर गिर गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद अपराधी झोला लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना पर नगरा थाना की डॉयल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा. यहां के डॉक्टर विनोद कुमार ने घायल महिला को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के तुरंत बाद नगरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है