saran news. ट्रक की चपेट में आने से मायके से लौट रही महिला की मौत, पति जख्मी

परसा थाना क्षेत्र के मारर बथानी टोला के पास शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे हुआ हादसा

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 25, 2025 5:06 PM

परसा. परसा थाना क्षेत्र के मारर बथानी टोला के पास शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा उसका पति शिव कुमार राय गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका की पहचान मकेर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी शिवकुमार राय की 35 वर्षीय पत्नी अनिता देवी के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि अनिता देवी परसा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव निवासी चंदेश्वर राय की पुत्री थी और अपने मायके दिघरा गांव से ससुराल सोनबरसा लौट रही थीं. उसेके पति शिवकुमार राय बाइक चला रहे थे. इसी दौरान परसा की ओर से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अनिता देवी की मौके पर ही मौत हो गयी और शिवकुमार राय घायल हो गये.

ग्रामीणों ने एक पलदार को पुलिस को सौंपा

घटना की सूचना मिलते ही परसा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घायल को भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक पर मक्का लोड करने के लिए कई पलदार सवार थे और ट्रक बनकेरवा की ओर जा रहा था. हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से एक पलदार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वहीं, इस दर्दनाक घटना की खबर मिलते ही मृतका के मायके और ससुराल दोनों जगहों पर कोहराम मच गया है. परिजन गहरे सदमे में हैं. खबर लिखे जाने तक मृतका के परिजनों की ओर से पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है