सोनपुर-राजेंद्र पुल सेक्शन का हुआ विंडो ट्रायल इंस्पेक्शन

शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन द्वारा सोनपुर से राजेंद्र पुल तक विंडो ट्रायल इंस्पेक्शन किया गया.

By ALOK KUMAR | December 12, 2025 9:39 PM

सोनपुर. शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन द्वारा सोनपुर से राजेंद्र पुल तक विंडो ट्रायल इंस्पेक्शन किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिग्नलिंग, ट्रैक संरक्षा, गति सुधार की संभावनाओं तथा यात्रियों की सुविधा से जुड़े अनेक बिंदुओं का बारीकी से अवलोकन किया. विंडो ट्रायल के माध्यम से विभिन्न सेक्शनों में चल रहे कार्यों की प्रगति, ट्रैक की स्थिति तथा सुरक्षा मानकों का गहन परीक्षण किया गया. इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक द्वारा शाहपुर पटोरी, बरौनी एवं दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशनों का विस्तृत एवं व्यापक निरीक्षण भी किया गया. निरीक्षण के दौरान निम्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया. स्टेशन परिसर की स्वच्छता एवं यात्री सुविधाओं की स्थिति प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, बुकिंग ऑफिस एवं एस्केलेटर/लिफ्ट की कार्यप्रणाली सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कवरेज एवं प्रकाश व्यवस्था यात्री सुविधा विस्तार से जुड़ी संभावित योजनाएं और सुधारात्मक उपाय, ट्रैक एवं सिग्नल मेंटेनेंस की गुणवत्ता तथा रेल संचालन की सुगमता सरन ने उपस्थित अधिकारियों को संबंधित क्षेत्रों में त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बनाए रखने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मंडल में चल रहे विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा किया जायेगा ताकि यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं आधुनिक रेल सेवाओं का लाभ मिलता रहे.मंडल रेल प्रबंधक का यह निरीक्षण यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और परिचालन उत्कृष्टता की दिशा में मंडल की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है