सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव से संक्रमण बढ़ने की आशंका
सदर अस्पताल परिसर स्थित जीविका दीदी भोजनालय के समीप पिछले कई दिनों से जलजमाव और गंदगी की समस्या बनी हुई है.
छपरा. सदर अस्पताल परिसर स्थित जीविका दीदी भोजनालय के समीप पिछले कई दिनों से जलजमाव और गंदगी की समस्या बनी हुई है. यहां जमा हुए गंदे पानी से पूरे परिसर में दुर्गंध फैल रही है, जिससे यक्षमा विभाग व ब्लड बैंक जाने वाले मरीजों व उनके परिजनों और यहां तक की जनरेटर रूम के कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भोजनालय के आस-पास नालियों की सफाई न होने और पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण परिसर में गंदा पानी जमा हो गया है. इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और संक्रमण या महामारी फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. गंदगी के आसपास कहीं पर भी ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव भी नहीं किया गया है. भोजनालय में प्रतिदिन पारा मेडिकल के छात्र-छात्राएं, अस्पताल कर्मी तथा मरीजों के परिजन भोजन करते हैं. ऐसे में इस गंदगी से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने का खतरा बढ़ गया है.वही अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया की नाले का निर्माण कार्य तेज़ी के साथ चल रहा बहुत जल्द जल्द जामो की समस्या से निजात मिलने लगेगा. बचा हुआ खाना सड़ने से परेशानी व बदबू जीविका दीदी रसोई घर में इन दिनों साफ-सफाई व्यवस्था की बदहाली ज्यादा बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार केंद्र पर प्रतिदिन भोजन बनाने के बाद बचा हुआ खाना उचित तरीके से नष्ट नहीं किया जा रहा है, जिससे वह खुले में ही सड़ने के लिए छोड़ दिया जाता है. सड़े हुए भोजन से उठने वाली तेज दुर्गंध से आसपास रहने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. गंदगी को लेकर कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गयी. मगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ. कचरा निस्तारण की नियमित व्यवस्था लागू नहीं की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
