सदर अस्पताल में जगह-जगह जलजमाव

मानसून की पहली ही बारिश ने छपरा सदर अस्पताल की जर्जर व्यवस्था की पोल खोल दी है.

By ALOK KUMAR | June 20, 2025 10:36 PM

छपरा. मानसून की पहली ही बारिश ने छपरा सदर अस्पताल की जर्जर व्यवस्था की पोल खोल दी है. अस्पताल परिसर के विभिन्न हिस्सों में जलजमाव और कीचड़ ने मरीजों और उनके परिजनों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. सबसे ज्यादा परेशानी ओपीडी, मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर यूनिट और इमरजेंसी भवन के आसपास देखने को मिल रही है, जहां जगह-जगह पानी जमा है और मिट्टी कीचड़ में बदल चुकी है. अस्पताल के इमरजेंसी विभाग से एक्स-रे विभाग तक जाने वाला रास्ता पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो चुका है. इस मार्ग से गंभीर मरीजों को स्ट्रेचर पर ले जाना बेहद कठिन हो गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मरीज ललन राय को जब इमरजेंसी से एक्स-रे विभाग ले जाया जा रहा था, तब स्ट्रेचर कीचड़ में फंस गया. मरीज को झटका भी लगा. बाद में परिजनों की मदद से स्ट्रेचर को बाहर निकाला गया और किसी तरह जांच पूरी हो सकी. अस्पताल के निबंधन काउंटर के पास भी पानी भरा हुआ है. मरीजों को इमरजेंसी से रजिस्ट्रेशन काउंटर तक जाने में भारी दिक्कत हो रही है. गीली मिट्टी और फिसलन के कारण बुजुर्ग और महिला मरीजों को संभलकर चलना पड़ रहा है. कई मरीजों के फिसलने की नौबत भी आ चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है