नगर निगम के कई मुहल्लों में जलजमाव व गंदगी बनी स्थायी समस्या, लाेग परेशान

शहर में कई ऐसे मुहल्ले हैं. जहां सालों से जलजमाव की समस्या स्थायी रूप से बनी हुई है. हाल ही में हुई बारिश के बाद अब इन इलाकों की हालत और बदतर हो गयी है.

By ALOK KUMAR | November 4, 2025 10:19 PM

छपरा. शहर में कई ऐसे मुहल्ले हैं. जहां सालों से जलजमाव की समस्या स्थायी रूप से बनी हुई है. हाल ही में हुई बारिश के बाद अब इन इलाकों की हालत और बदतर हो गयी है. काशी बाजार के इलाके में कई खाली जमीनों में बरसात व नाले का पानी सालों से जमा है. वहीं रामलीला मठिया के आसपास भी 10 से अधिक जगहों पर मुहल्ले की खाली जमीनों में आसपास के नाले का पानी जमा हो रहा है. वहीं बरसात के बाद इन जगहों पर स्थित और अधिक बदतर हो गयी है.

मोहन नगर, रावल टोला, तेलपा, इंद्रपुरी, प्रभुनाथ नगर, रूपगंज, गुदरी, मासूमगंज, अजायबगंज, नवीगंज में भी मुहल्ले में दर्जनों जगहों पर विगत दो-तीन साल से खाली जमीन में भारी मात्रा में पानी जमा है. यह पानी सड़कर अब काफी दुर्गंध दे रहा है. वहीं जब-जब धूप निकल रही है. तब स्थिति और भी बदतर हो जा रही है. वहीं तेज हवा चलने की स्थिति में बदबूदार पानी का दुर्गंध घरों तक आ रहा है. जिससे लोगों को महामारी फैलने का डर सता रहा है.

इन इलाकों में निकासी के नहीं हैं इंतजाम

पांच साल पहले भी शहर के वैसे इलाके जहां ड्रेनेज सिस्टम नहीं है. वहां नाला निर्माण करने को लेकर प्रस्ताव आया था. जिसके बाद कुछ इलाकों में नाला बनाया गया. लेकिन अधिकतर इलाके अभी भी जस के तस पड़े हुए हैं. शहर के मध्य भाग व पूर्वी भाग में कई ऐसे मुहल्ले हैं. जहां ड्रेनेज का विकास नहीं हो सका है. कई इलाके जो नयी बस्ती के रूप में बसाये गये हैं. वहां लोगों ने अपने खर्चे से नाले जरूर बना लिये हैं. लेकिन उन नालों का कनेक्शन मुख्य नाले से नहीं है. ऐसे में अधिकतर पानी आसपास के खाली जमीनों में ही जमा होता है. वहीं जब भी बरसात होता है. तब यहां पानी अधिक मात्रा में स्टोर हो जाता है और बाद में सड़कर महामारी का कारण बनता है.

मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, डेंगू फैलने का डर

इस समय जिले में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. वहीं शहर के वैसे इलाके जहां सालों से जल जमाव की स्थिति है. वहां मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. सुबह, दोपहर व शाम लोग मच्छर से परेशान दिख रहे हैं. बाजारों से मच्छरदानी व मच्छर भगाने वाले क्वायल तथा केमिकल खरीद कर उपयोग कर रहे हैं. उसके बाद भी मच्छरों के प्रकोप से निजात नहीं मिल पा रहा है. अधिकतर लोग अब घरों की खिड़की में जाली लगवा रहे हैं. जिससे मच्छर घर के अंदर प्रवेश न कर सकें. लोगों का कहना है कि जिस प्रकार शहर में गंदगी व जल जमाव की स्थिति है. ऐसे में डेंगू की रोकथाम को लेकर युद्ध स्तर पर फॉगिंग होनी चाहिये. वहीं निकासी के इंतजाम अविलंब किये जाने चाहिये. मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता का कहना है कि रोस्टर के अनुसार शहर के सभी 45 वार्डों के मुहल्ले में फॉगिंग का कार्य हो रहा है. जलनिकासी भी करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है