Video: पत्नी की याद में पति ने बनवाया 2.5 करोड़ का मंदिर, शिवशक्ति धाम रखा गया नाम
video of Grand Shiv Temple: बिहार के छपरा में पत्नी-प्रेम की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली है. विजय सिंह ने अपनी पत्नी दिवंगत रेणु देवी की याद में 2.5 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य शिव मंदिर बनवाया है.
Video of Grand Shiv Temple: बिहार के छपरा जिला के मांझी प्रखंड के गोबरही गांव में एक बड़ा भव्य और दिव्य शिव मंदिर का निर्माण किया गया है. मंदिर का निर्माण गांव के विजय सिंह ने अपनी पत्नी की याद में कराया है. विजय सिंह के पत्नी की मौत महाशिवरात्रि के दिन ही हुई थी. इस मंदिर का निर्माण ट्रस्ट ने करवाया है. इसमें आने वाले दिनों में वेद स्कूल और वृद्धा आश्रम भी खोले जाएंगे. अभी मन्दिर कैंपस एक एकड़ में है. आने वाले दिन में इसे बढ़ाया जाएगा. विजय सिंह ने मंदिर निर्माण को लेकर बताया कि जब पत्नी का अंतिम समय आ गया तो उन्होंने हमसे वादा लिया कि मरने के बाद उनकी याद में एक भव्य मंदिर का निर्माण कराएंगे. पत्नी के निधन के कुछ दिनों के बाद ही वो मंदिर निर्माण के बारे में सोचने लगे थे. विजय सिंह पेशे से कारोबारी हैं. छपरा टाउन के नगर पालिका चौक पर इनका होटल चलता है. इन्होंने अपनी जमा पूंजी से दो साल में मंदिर का निर्माण कराया है. इस भव्य और दिव्य मंदिर का नाम शिवशक्ति धाम रखा गया है. देखें Video:
इसे भी पढ़ें: 8 और 9 मार्च को बिहार के 7 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
