गोदना मठिया में बारिश के जमे पानी में डूबने से दो वर्षीय मासूम की मौत
थाना क्षेत्र के गोदना मठिया गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आयी, जहां बारिश के जमे पानी में गिरकर दो वर्षीय मासूम की मौत हो गयी.
रिविलगंज. थाना क्षेत्र के गोदना मठिया गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आयी, जहां बारिश के जमे पानी में गिरकर दो वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. मृतक बच्चे की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मठिया निवासी विकास कुमार गिरि के पुत्र तथा अधिवक्ता अनिल गिरि के पोते अर्णव गिरि के रूप में हुई है. बताया जाता है कि घर में शादी का माहौल था और सभी लोग तैयारियों में व्यस्त थे. इसी दौरान मासूम अर्णव खेलते-खेलते घर के पीछे बरसात के जमे पानी में जा गिरा. काफी देर तक बच्चे के नजर न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. तलाश के दौरान अर्णव पानी में डूबा मिला. उसे तुरंत रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार, बच्चे की मौत लगभग दो घंटे पहले हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गयी और खुशियों भरा माहौल मातम में बदल गया. परिवार ने शादी का कार्यक्रम तत्काल के लिए स्थगित कर दिया. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है, जबकि बच्चे की मां नीतू कुमारी और पिता विकास कुमार गिरि का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
