saran news. लूट को अंजाम देने वाले कोढ़ा गिरोह के दो सदस्य धराये

तकनीकी अनुसंधान, प्राप्त आसूसचना एवं सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन के आधार पर अपराधियों की पहचान कोढ़ा गैंग के रूप में की गयी

By Shashi Kant Kumar | May 2, 2025 11:25 PM

मशरक. थानाक्षेत्र सहित जिले की अन्य जगहों पर खड़े वाहन का शीशा तोड़ लूटने वाले कोढ़ा गिरोह का मशरक पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. 30 अप्रैल को मशरक थानान्तर्गत उपेन्द्र ब्रदर्स पेट्रोल पंप के पास कुछ अपराधकर्मियों द्वारा शैलेन्द्र कुमार सिंह, पिता-देवपूजन सिंह, साकिन-चिंतामनपुर, थाना-पानापुर, जिला-सारण के चारपहिया वाहन का शीशा तोड़कर 50 हजार रूपया निकाल ली. पीड़ित शैलेन्द्र कुमार सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर मशरक थाना कांड सं0- 183/25, 30 अप्रैल, धारा- 303 (2) बी.एन.एस. दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. तकनीकी अनुसंधान, प्राप्त आसूसचना एवं सी.सी.टी.वी. कैमरे के अवलोकन के आधार पर अपराधियों का सत्यापन कर पैसा चोरी करने वालों की पहचान कोढ़ा गैंग के रूप में किया गया. जिनमें से कार से पैसा चोरी करने वाले कोढ़ा गैंग के दो अपराधियों को वाहन चेकिंग के क्रम में गुरुवार को मशरक एस एच 73 पर मुन्नी मोड़ से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूर्व में भी सारण जिला के अवतारनगर, दिधवारा एवं अमनौर थानान्तर्गत पैसों की छिनतई करने की बात स्वीकार किया गया. इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छपामारी की जा रही है . गिरफ्तार अभियुक्तों में पवन यादव, पिता-चंगा यादव, साकिन-नयाटोला जराबर्गज, थाना-कोढा, जिला-कटिहार. मोनू यादव, पिता-स्व. दिलिप यादव, साकिन-नयाटोला, थाना- कोढ़ा, जिला-कटिहार शामिल है. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने मशरक थाना कांड सं.-641/24, दिघवारा थाना कांड सं.-143/25, अवतारनगर थाना कांड सं0-70/25, अमनौर थाना कांड सं.-415/24 में संलिप्तता स्वीकार की है. इन सभी मे एक ही तरीके से शीशा बंद वाहन से शीशा तोड़ लूट की गयी है. इनके पास से पुलिस द्वारा चोरी की गयी राशि में से 25 सौ रूपया, खुजली पाउडर की पुड़िया, चोरी में प्रयुक्त एक अपाची मोटरसाईकिल, कार का शीशा तोड़ने में प्रयुक्त तीन मास्टर फाइटर, एक मोबाइल जब्त किया गया . छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष मशरक थाना रणधीर कुमार एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी के साथ सारण जिला आसूचना इकाई शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है