saran news. जवान के शहादत दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि
प्रखंड के सतजोड़ा गांव के शहीद सीआरपीएफ जवान अवध किशोर सिंह 25 जुलाई 2001 को असम में हुए थे शहीद
पानापुर. प्रखंड के सतजोड़ा गांव के शहीद सीआरपीएफ जवान अवध किशोर सिंह की 24वीं पुण्यतिथि पर सीआरपीएफ कैंप मुजफ्फरपुर से पहुंचे जवानों एवं पंचायत के गणमान्य लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बताते चलें कि सीआरपीएफ जवान अवध किशोर सिंह 25 जुलाई 2001 को असम में शहीद हो गये थे. उनकी शहादत दिवस के मौके पर मुजफ्फरपुर कैंप के जवानों द्वारा हर वर्ष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. मौके पर उपस्थित पूर्व मुखिया प्रतिनिधि नवीन कुमार बबलू ने बताया कि उनकी शहादत पर पूरे गांव के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं .श्रद्धासुमन अर्पित करनेवालों में अमित कुमार सिंह, नवीन कुमार बबलू, नवल किशोर सिंह, आजाद खान, केशव सिंह, दिलीप शर्मा, राजेश सिंह, शिवजी सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
