कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है हत्याकांड के अभियुक्त शिकारी राय का इलाज

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुरा बगीचा में सोमवार की अहले सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में शामिल कुख्यात अपराधी नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय गंभीर रूप से घायल हो गया.

By ALOK KUMAR | December 2, 2025 10:58 PM

छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुरा बगीचा में सोमवार की अहले सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में शामिल कुख्यात अपराधी नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने के बाद उसे तुरंत उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों और पुलिस प्रशासन की सख्त निगरानी में उसे अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ कुमार आशीष स्वयं सदर अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से विस्तृत जानकारी लेते हुए उपचार की हर संभव व्यवस्थित करने का निर्देश दिया था. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैदी वार्ड को पूरी तरह पुलिस सुरक्षा घेरा के अंदर कर दिया गया है. वार्ड के बाहर दो पुलिस जवानों को पूरी तरह मुस्तैद कर तैनात किया गया है, साथ ही अस्पताल परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद कर दिया गया है. वहीं एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने बताया कि सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए घायल नंदकिशोर राय के परिजनों और परिचितों से मिलने पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. स्थिति को देखते हुए पुलिस हर गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही है और संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है