जिले में यातायात नियम के उल्लंघन पर चलाया गया विशेष अभियान
एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच एवं रोको टोको अभियान चलाया गया.
छपरा. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच एवं रोको टोको अभियान चलाया गया. यातायात व्यवस्था में सुधार, सड़क दुर्घटनाओं पर रोक और अपराध पर अंकुश लगाने की मंशा से सभी थानों की पुलिस टीमों ने मुख्य सड़कों, चौक-चौराहों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग की. अभियान के दौरान पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों के कागजात, हेलमेट उपयोग, ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार, शराब पीकर गाड़ी चलाने की आशंका सहित विभिन्न बिंदुओं पर कड़ाई से जांच की. कई जगहों पर पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की तलाशी भी ली और चालकों की पहचान सत्यापन किया. अधिकारियों ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गयी. वहीं बिना हेलमेट,बिना कागजात,ओवरस्पीड और अन्य नियमों के उल्लंघन में कई वाहनों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही रात्रि में अपराध नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने हाईवे और संवेदनशील मार्गों पर विशेष निगरानी रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
