Saran News : शेरपुर के पास ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक घायल

Saran News : बीती रात शेरपुर गांव के समीप फोरलेन मार्ग पर एक ट्रैक्टर और ट्रक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 12, 2025 3:49 PM

प्रतिनिधि, डोरीगंज/छपरा. बीती रात शेरपुर गांव के समीप फोरलेन मार्ग पर एक ट्रैक्टर और ट्रक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत एक अन्य युवक घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक को छपरा सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद पटना स्थित पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना रात करीब 10:30 बजे की है. ट्रैक्टर चालक की पहचान नगरा थाना क्षेत्र के कादीपुर बंगरा गांव निवासी दिनेश कुमार भगत के रूप में हुई है. वहीं, उसके साथ ट्रैक्टर पर सवार दीपू कुमार राय को मामूली चोटें आयी हैं. वह भी उसी गांव का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक मेहिया फोरलेन की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर का इंजन दो हिस्सों में टूटकर सड़क पर बिखर गया, जबकि चालक और उसका साथी सड़क पर दूर जा गिरे. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर मौके से फरार हो गया. टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को छपरा सदर अस्पताल भेजा. वहां से हालत गंभीर होने पर ट्रैक्टर चालक को पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया. फिलहाल घायल चालक का इलाज पटना पीएमसीएच में जारी है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है