एकमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में चोरी, ट्रैक्टर और बस की बैट्री ले उड़े चोर

रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एकमा में बीती रात अज्ञात चोरों ने परिसर में घुसकर ट्रैक्टर और बस की बैट्री सहित अन्य सामान की चोरी कर ली.

By ALOK KUMAR | December 10, 2025 8:20 PM

एकमा. रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एकमा में बीती रात अज्ञात चोरों ने परिसर में घुसकर ट्रैक्टर और बस की बैट्री सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. चोरी की इस घटना से कॉलेज प्रशासन में चिंता का माहौल बन गया है. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आवेदन में बताया कि अगले दिन जब सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गयी और सीसीटीवी फुटेज देखा गया, तो गार्ड रूम और ट्रैक्टर के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दीं. प्राचार्य ने कहा कि चोरी की यह घटना सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देती है और इसकी शीघ्र जांच आवश्यक है. वहीं, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रिय रूप से जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही घटना का पर्दाफाश होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है