सोनपुर के गांधी चौक पर 14 लाख ले भागे उचक्के, रुपये गिरने की बात कह दिया चकमा

हरिहरनाथ थाना क्षेत्र के गांधी चौक, सोनपुर में मंगलवार को बदमाशों ने झांसा देकर एक व्यक्ति से 14 लाख रुपये की नकदी उड़ा ली.

By ALOK KUMAR | December 9, 2025 9:52 PM

सोनपुर. हरिहरनाथ थाना क्षेत्र के गांधी चौक, सोनपुर में मंगलवार को बदमाशों ने झांसा देकर एक व्यक्ति से 14 लाख रुपये की नकदी उड़ा ली. पीड़ित सुबोध कुमार सिंह के अनुसार वे एसबीआइ गाय बाजार शाखा से रुपये निकालकर रजिस्ट्री बाजार की ओर लौट रहे थे. इसी बीच गांधी चौक पर सामान खरीदने के लिए उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल रोकी. उसी समय पीछे से आये एक बाइक सवार ने कहा कि उनका पैसा गिर गया है. सुबोध जैसे ही रुपये उठाने झुके, तभी मौके पर मौजूद एक अन्य युवक ने दावा किया कि पैसा उसका है. दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी और इसी दौरान मौका पाकर बदमाश मोटरसाइकिल के हैंडल पर लटके झोले में रखे रुपये लेकर फरार हो गया. कुछ ही देर बाद सुबोध की नजर मोटरसाइकिल पर पड़ी तो झोला गायब था. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पीड़ित के पिता सुदर्शन सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी दिखाई दे रहे हैं. पुलिस फुटेज की जांच कर अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है