Saran News : जंक्शन से चोरी के सामान के साथ चोर गिरफ्तार

Saran News : आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन के निर्देश पर आरपीएफ और सीआइबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो और तीन के पूर्वी छोर से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | April 19, 2025 5:45 PM

छपरा. आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन के निर्देश पर आरपीएफ और सीआइबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो और तीन के पूर्वी छोर से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी राकेश कुमार राम, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का निवासी है. सीआइबी इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र के अनुसार, पुलिस अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी और नियमित चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी प्लेटफार्म पर किसी रेल यात्री का सामान चोरी करने की योजना बना रहा है. सूचना मिलने के बाद टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित के पास से तीन मोबाइल फोन, तीन जेंट्स पर्स, 4025 रुपये नगद, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया. इन सभी सामान की कुल कीमत लगभग 30,000 रुपये आंकी गयी है. इंस्पेक्टर मिश्र ने बताया कि आरोपी एक शातिर अपराधी है, जो छपरा-बलिया और छपरा-सीवान रेल खंड पर चलती गाड़ियों से रेल यात्रियों का सामान चुराकर फरार हो जाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है