saran news : नकद समेत 60 लाख की संपत्ति की चोरी
saran news : बंद पड़े दो लोगों के संयुक्त घरों को चोरों ने बनाया निशाना
saran news : रसूलपुर/एकमा. स्थानीय थाना क्षेत्र के बेनौत गांव में राजेंद्र सिंह, पिता राधा किशन सिंह व आदर्श कुमार पिता रविशंकर सिंह के एक ही छत के नीचे बंद पड़े संयुक्त घरों के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 60 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति की चोरी कर ली. बताया जा रहा है कि पीड़ित एक परिवार अपनी दादी के इलाज के लिए कानपुर गया था, तो दूसरा पीड़ित परिवार हैदराबाद में रहता है. इसी दौरान चोरों ने भीषण ठंड का फायदा उठाकर घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने एक ही छत के नीचे दो संयुक्त घरों को अपना निशाना बनाया और बारी-बारी से सभी घरों का ताला तोड़कर बारीकी से खंगाला और अलमारी को भी तोड़कर उसमें रखे नकद और चांदी व सोने के जेवरात समेत एक घर से लगभग 10 लाख, तो दूसरे घर से लगभग 50 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली. उधर पीड़ित परिवार का कहना है कि चोरी से पूर्व ही उसे आभास हो गया था, तो उसने एसपी से कॉल कर व व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेजकर पुलिस गश्ती को मजबूती और सक्रियता से कराने का अनुरोध किया था. परिजनों द्वारा दी गयी सूचना पर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पीड़ित परिवारों का मामला दर्ज कर लिया गया है व तहकीकात की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
