एसबीआइ सीएसपी केंद्र में चोरी, वेंटिलेटर तोड़कर घुसा चोर

थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर में एसबीआइ सीएसपी केंद्र मे चोरी की घटना हुई. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की.

By ALOK KUMAR | November 20, 2025 9:52 PM

मकेर. थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर में एसबीआइ सीएसपी केंद्र मे चोरी की घटना हुई. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की. जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक बब्लू कुमार के सीएसपी केंद्र बुधवार की रात में चोरी की घटना घटित हुई. गुरुवार की सुबह में सीएसपी का मेन गेट का दरवाजा खोल कर संचालक अंदर गया तो देखा कि दीवार का वेंटिलेटर टूटा है और अलमारी का बॉक्स भी क्षतिग्रस्त है. सीएसपी के लॉकर में रखे एक मोबाइल गायब है. चोरी की घटना की जानकारी होते ही मकान मालिक अजय वर्मा और आसपास के लोग पहुंचे. संचालक ने पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पुलिस पहुंच हर एंगल से जांच कर सीएसपी मे लगे सीसीटीवी के फुटेज को देखा. फुटेज में एक युवक चेहरे पर मुखोटा लगा अंदर एक एक अलमारी का बॉक्स खोल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है