Saran News : पूर्व के विवाद को लेकर युवक को रस्सी से बांधकर की पिटाई

Saran News : थाना क्षेत्र के रसौली बरवा टोला में पूर्व के विवाद को लेकर पानापुर गांव के एक युवक को रस्सी से बांधकर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 26, 2025 4:06 PM

प्रतिनिधि, पानापुर. थाना क्षेत्र के रसौली बरवा टोला में पूर्व के विवाद को लेकर पानापुर गांव के एक युवक को रस्सी से बांधकर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि पानापुर गांव निवासी विजय प्रसाद के पुत्र अंकित कुमार का रसौली बरवा टोला के एक व्यक्ति के साथ पहले से विवाद चल रहा था. शनिवार की सुबह अंकित बाइक से किसी काम से रसौली गया था. इसी दौरान कुछ युवकों ने उसकी बाइक छीन ली एवं बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची तबतक पिटाई करनेवाले युवक मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने बंधक बने युवक को मुक्त कराया एवं इलाज के लिए सीएचसी पानापुर भेजवाया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे छपरा रेफर कर दिया. इस मामले में पीड़ित युवक द्वारा अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया गया है. वही पुलिस इसे रुपये के लेनदेन का मामला बता रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है