Saran News : नशे में वाहन से पुलिसकर्मियों को कुचलने का आरोपित युवक धराया

Saran News : खैरा थाना क्षेत्र के समीप नशे में धुत्त होकर एक युवक अपने वाहन से पुलिसकर्मियों को कुचलने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया है.

By ALOK KUMAR | June 15, 2025 10:46 PM

छपरा. खैरा थाना क्षेत्र के समीप नशे में धुत्त होकर एक युवक अपने वाहन से पुलिसकर्मियों को कुचलने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को छपरा खैरा मुख्य मार्ग पर टाटा सफारी में सवार एक युवक अनियंत्रित रूप से वाहन चला रहा था. मुख्य सड़क पर युवक द्वारा एक बाइक सवार को टक्कर मारने का प्रयास किया गया. जिसे देखकर सड़क पर गश्ती कर रहे पुलिस दल द्वारा वाहन को रोकने का प्रयास किया गया. जिस पर वाहन चालक ने पुलिसकर्मियों को कुचलने के इरादे से वाहन उनके ऊपर चढ़ाकर भागने लगा जिसके बाद खैरा थाना सहित आस-पास के थानों में सूचना देकर मार्ग पर नाकाबंदी कर करवाई गयी. जिसके बाद उस युवक को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिया गया युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के ओली गांव निवासी शिव बच्चन राय का पुत्र प्रमोद कुमार राय बताया जाता है. जांच के क्रम में युवक को शराब के नशे में पाया गया.

गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है