Saran News : नहर में नहाने गये युवक की डबूने से हुई मौत

Saran News : नहर में नहाने गये युवक की डूबने से मौत हो गयी. घटना कमता पंचायत के रजौली गांव का है. मृतक उपेंद्र मांझी का पुत्र अजित कुमार(18 वर्षीय) बताया जाता है.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | August 8, 2025 6:24 PM

बनियापुर. नहर में नहाने गये युवक की डूबने से मौत हो गयी. घटना कमता पंचायत के रजौली गांव का है. मृतक उपेंद्र मांझी का पुत्र अजित कुमार(18 वर्षीय) बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अजित अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे के करीब घर के समीप ही नहर में नहाने गया था. नहाने के क्रम में अधिक गहरे पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी तब हुई जब उसके साथ गए दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया. इस बीच घटना स्थल पर काफी संख्या मे ग्रामीण जूट गए. काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कारवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार युवकों द्वारा बगल के ही एक अर्द्धनिर्मित मकान के फर्श से छलांग लगाकर नहर में नहा रहे था. तभी जब अजित ने छलांग लगाया तो उसके बाद बाहर नहीं निकल सका. अंदेशा जताया जा रहा है कि छलांग लगाने के दौरान नहर से सटे गहरे गड्ढे में गिरा गया होगा. जिस वजह से वह बाहर नही निकल सका और डूबने से उसकी मौत हो गयी.

परिजनों की चीख-पुकार से माहौल हुआ गमगीन

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने परिवारवालों को समझा-बुझाकर शांत कराया. आसपास के लोगों ने बताया कि अजित अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है जबकि तीन बहन है. पिता परिवार का भरण-पोषण करने के लिये अन्य प्रदेश में रहकर मजदूरी करते है. मृत युवक से परिवार को काफी उम्मीदें थी. पीड़ित परिवार की स्थिति काफी दयनीय है. घटना के बाद से मां बब्ली देवी बहन सरीता, संध्या एवं संगीता का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है