saran news : पानापुर के युवक की गुजरात में हुई मौत

saran news : थाना क्षेत्र के मोरिया गांव निवासी नारद सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की मंगलवार की रात गुजरात में मौत हो गयी.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 16, 2025 5:06 PM

पानापुर. थाना क्षेत्र के मोरिया गांव निवासी नारद सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की मंगलवार की रात गुजरात में मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार वह अहमदाबाद के एक टाइल्स फैक्टरी में काम करता था. मंगलवार की रात वह फैक्टरी में काम करने गया था जहां मशीन की चपेट में आ जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बुधवार को जैसे ही उसके मौत की खबर परिजनों को मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के बड़े भाई रंजीत, छोटे भाई अमित, बहन आशा के अलावे परिजनों के करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक का शव एंबुलेंस से लाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है