गांव में भैस चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणो ने रंगेहाथ पकड़ा

थाना क्षेत्र के बकवा गांव में भैस चोरी कर रहे एक चोर को पशुपालक ने रंगेहाथ पकड़कर पुलिस को सुपूर्द कर दिया.

By ALOK KUMAR | October 15, 2025 10:29 PM

पानापुर. थाना क्षेत्र के बकवा गांव में भैस चोरी कर रहे एक चोर को पशुपालक ने रंगेहाथ पकड़कर पुलिस को सुपूर्द कर दिया. उसके निशानदेही पर घटना में संलिप्त एक और चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये दोनों चोर रसौली इमिलिया टोला गांव निवासी चन्दिका तिवारी का 19 वर्षीय पुत्र रंजीत तिवारी व सत्येंद्र तिवारी का पुत्र रामाशंकर तिवारी बताया जा रहा है. सोमवार की रात बकवा गांव निवासी मुकेश पाल अपने घर में सो रहे थे इसी बीच उनकी भैस जोर-जोर से बोलने लगी. भैस की आवाज सुनकर वे उसे देखने बाहर निकले तो देखा की भैस की रस्सी कटी हुई है एवं एक चोर उनके भैस को लिए जा रहा है. उनके द्वारा शोर मचाये जाने पर आसपास के ग्रामीण जगे और भैस चोर को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले को लेकर पीड़ित मुकेश पाल के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो इसमें एक और चोर की संलिप्तता सामने जिसे पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. उधर पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में फरार अभियुक्त पानापुर गांव निवासी अर्जून नट को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है