सोनपुर मेले में शहरी विकास स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र
सोनपुर मेला में आधुनिकता और परंपरा का अनूठा संगम प्रस्तुत कर रहा है. इसी कड़ी में नगर परिषद् द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के सहयोग से लगायी गयी.
छपरा. सोनपुर मेला में आधुनिकता और परंपरा का अनूठा संगम प्रस्तुत कर रहा है. इसी कड़ी में नगर परिषद् द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के सहयोग से लगायी गयी. शहरी विकास स्टॉल आगंतुकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुयी है. स्टॉल में शहरी विकास से जुड़ी विविध योजनाओं, नवीन तकनीकों, स्वच्छता मॉडल, स्मार्ट सुविधाओं, कचरा प्रबंधन प्रणाली, हर घर नल जल, डिजिटल सेवाओं, बेहतर सड़क एवं सीवरेज प्रणाली जैसी योजनाओं की प्रभावशाली प्रस्तुति की गयी है. आमजन आसानी से समझ सकें, इसके लिये प्रत्येक सुविधा का मॉडल और विवरण सरल भाषा में उपलब्ध कराया गया है. स्टॉल पर बिहार सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों स्वच्छता अभियान में प्रगति, शहरी पेयजल व्यवस्था का विस्तार, स्मार्ट बुनियादी ढांचे का विकास, तथा शहरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की पहल की जीवंत झलक साफ दिखाई देती है. प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में स्वच्छता, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, रोशनी एवं व्यवस्थापन को लेकर किये गये उत्कृष्ट प्रबंधन ने स्टॉल की लोकप्रियता और भी बढ़ा दी है. नगर परिषद् की यह पहल न केवल लोगों को शहरी विकास की दिशा में हो रहे बदलावों से अवगत करा रही है, बल्कि यह भी दिखा रही है कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन मिलकर शहरों को बेहतर, सुरक्षित और स्मार्ट बनाने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
