Saran News : चौड़ीकरण कार्य से ट्रांसफार्मर का पैनल मिट्टी में दबा, विद्युत आपूर्ति बाधित होने की आशंका
Saran News : सारण तटबंध के किलोमीटर 40 से 80 के बीच चल रहे चौड़ीकरण कार्य से भोरहा गांव में स्थित एक विद्युत ट्रांसफार्मर संकट में आ गया है.
पानापुर. सारण तटबंध के किलोमीटर 40 से 80 के बीच चल रहे चौड़ीकरण कार्य से भोरहा गांव में स्थित एक विद्युत ट्रांसफार्मर संकट में आ गया है. ट्रांसफार्मर का पैनल पिछले कई दिनों से हो रहे कार्य के चलते मिट्टी में दब गया है, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होने का खतरा मंडरा रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि न तो चौड़ीकरण कार्य करा रहे ठेकेदार को इस खतरे की चिंता है और न ही विद्युत विभाग के कर्मचारी स्थिति को लेकर सजग हैं. गांव के लोगों का कहना है कि यदि इस लापरवाही से कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. ग्रामीणों ने बताया कि मिट्टी में दबे पैनल से कभी भी करंट फैल सकता है या ट्रांसफार्मर फट सकता है, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है. गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस संबंध में जब विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर भोला ठाकुर से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा उन्हें कोई सूचना नहीं दी गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थानांतरित करने का प्रयास किया जायेगा ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
