बैंक में महिला को कागज का बंडल थमाकर ठगों ने उड़ाये 40 हजार रुपये
महिला को झांसे में लेकर दो उचक्कों ने 40 हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गये है.
तरैया. थाना क्षेत्र के तरैया बाजार स्थित एसबीआइ की शाखा में गुरुवार को रुपये की निकासी करने गयी एक महिला को झांसे में लेकर दो उचक्कों ने 40 हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गये है. पीड़ित महिला फरीदनपुर गांव की रामनारायण साह की पत्नी चंद्रावती देवी है. पीड़िता ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी थी. जिसके लिए वह रुपये की निकासी करने बैंक गयी थी. बैंक के अंदर एक युवक मिला जिसने उसका रुपये निकासी का फॉर्म भर दिया. जब महिला ने कैस काउंटर से रुपये लेकर निकली तो वही युवक ने महिला के पास एक अन्य युवक को लेकर आया. बोला कि ये व्यक्ति एक कंपनी से सात लाख रुपये लेकर भागा है. लेकिन इसके पास खाता नहीं है. आप अपने खाते में ये रुपये जमा कर कीजिए और यह 40 हजार रुपये इसको दे दीजिए. इतने में ही युवकों ने महिला की कागज का बंडल थमा कर उसके 40 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. महिला ने इस संबंध में स्थानीय थाने में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
