Saran News : रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बंद घर से लाखों के सामान की चोरी

Saran News : मांझी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में बीएमपी के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बंद घर में चोरों ने चोरी कर हजारों के सामान की चोरी कर ली है.

By ALOK KUMAR | June 29, 2025 9:47 PM

मांझी. मांझी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में बीएमपी के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बंद घर में चोरों ने चोरी कर हजारों के सामान की चोरी कर ली है. घटना की जानकारी तब हुई जब घर की रखवाली करने वाली महिला रविवार को सुबह सोनबरसा पहुंची. मिली जानकारी के मुताबिक सोनबरसा निवासी रिटायर्ड बीएमपी के सब इंस्पेक्टर बदरे आलम खान अपने पूरे परिवार के साथ पटना में रहते हैं. वहीं बंद पड़े घर की रखवाली गांव के ही एक महिला द्वारा किया जाता रहा है. उक्त महिला दो दिन के लिए कहीं चली गई थी. दो दिन बाद जब वापस लौटी तो दरवाजा का ताला टूटा देखकर सन रह गई. जब घर के अंदर जाकर देखा तो सारे सामान बिखरे पड़े थे. बक्सा अलमारी का ताला टूटा एवं कब्जा उखड़ा हुआ था.घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.पुलिस इस घटना में शामिल अपराधियों तथा चोरी गयी समाना की बरामद करने का दावा कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है