गलन के बीच खिली धूप भी नहीं दे सकी ठिठुरन से राहत

विगत दो दिनों से दिन में धूप निकल रही है. मंगलवार को भी सुबह 10 बजे मौसम साफ हो गया और दिनभर अच्छी धूप खिली रही.

By ALOK KUMAR | January 6, 2026 11:03 PM

छपरा. विगत दो दिनों से दिन में धूप निकल रही है. मंगलवार को भी सुबह 10 बजे मौसम साफ हो गया और दिनभर अच्छी धूप खिली रही. ऐसे में लोगों को आंशिक राहत मिली. हालांकि सर्द हवा का असर अभी भी जारी है. सुबह से देर शाम तक बर्फीली हवा चल रही है. जिस कारण घर से निकले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर वैसे लोग जो बाइक से या अन्य वाहनों से कार्यालय या किसी अन्य जरूरी काम से जा रहे हैं. उन्हें सर्द हवा का सामना करना पड़ रहा है.

शाम पांच बजे के बाद ठंड का असर अधिक हो जा रहा है. अधिकतम तापमान अभी भी 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री बना हुआ है. लोगों को कहना है कि पूरे जनवरी माह तक इसी प्रकार की ठंड रहेगी. कड़ाके की ठंड के असर के बीच लोग दैनिक गतिविधियों को पूरा करने में जुटे हुए हैं. दिन में जब धूप निकल रही है. तब शहर में चहल-पहल बढ़ जा रही है. खास कर शहर के प्रमुख बाजारों में अब भीड़ बढ़ने लगी है. मकर संक्रांति का त्यौहार नजदीक है. ऐसे में मकर संक्रांति से जुड़े सामान की खरीदारी के लिए चहल-पहल बढ़ रही है. ग्रामीण क्षेत्र स भी खुदरा दुकानदार शहर के थोक मंडियों में पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी भी जिले के सभी विद्यालयों में दसवीं तक के कक्षाओं में पठन-पाठन स्थगित है. ऐसे में अभिभावकों का टेंशन थोड़ा कम है. मौसम साफ होने के साथ ही लोग अपने पुराने पेंडिंग कामकाज के निबटारे में भी जुटे हुए हैं. कार्यालयों में भी अब धीरे-धीरे भीड़ बढ़ रही है.

अस्पताल में अभी है ठंड से पीड़ित मरीजों की भीड़

भले ही दो दिन से धूप निकल रही है. लेकिन इससे कोई खास राहत लोगों को नहीं मिली है. सेहत पर अभी भी कड़ाके की ठंड का असर पड़ रहा है. क्योंकि सुबह-शाम में गलन अधिक है. वहीं दिन भर सर्द हवा चल रही है. ऐसे में कई बच्चे सर्द हवा की चपेट में आ जा रहे हैं. जिससे उन्हें बुखार, सीने में दर्द, सांस लेने की तकलीफ आदि की समस्या आ रही है. कई बच्चे कोल्ड डायरिया की शिकायत लेकर भी अभिभावकों के साथ सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं बुजुर्गों में अभी भी ब्रेन स्ट्रोक की शिकायत आ रही है. पिछले तीन-चार दिनों में इमरजेंसी विभाग में 10 से अधिक बुजुर्ग मरीज पहुंचे. जिन्हें ब्रेन स्ट्रोक की शिकायत थी. कुछ को इमरजेंसी विभाग में रखकर इलाज किया गया और वहीं कुछ को प्रारंभिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. मंगलवार को भी सदर अस्पताल के ओपीडी में पहले शिफ्ट में 464 रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसमें से ज्यादातर रजिस्ट्रेशन मेडिसिन व चाइल्ड वार्ड के लिए हुआ था. इन विभागों में अभी भी ठंड से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है