पुलिस केंद्र में एसएसपी ने ली परेड की सलामी
पुलिस केंद्र छपरा में मंगलवार को आयोजित रैतिक परेड व बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का एसएसपी डॉ कुमार आशीष द्वारा निरीक्षण किया गया.
छपरा. पुलिस केंद्र छपरा में मंगलवार को आयोजित रैतिक परेड व बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का एसएसपी डॉ कुमार आशीष द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान एसएसपी ने परेड की सलामी ली और परेड में शामिल पुलिसकर्मियों के पहनावे, अनुशासन, शारीरिक फिटनेस एवं परेड कौशल का गहन अवलोकन किया. निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पीटी और परेड प्रदर्शन को भी देखा गया. एसएसपी ने प्रशिक्षु सिपाहियों के अनुशासन, मेहनत और समर्पण की सराहना की तथा परेड के दौरान पायी गयी कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बेहतर पुलिसिंग, मजबूत कानून-व्यवस्था और आम जनता का विश्वास बनाये रखने के लिए पुलिस बल का शारीरिक रूप से स्वस्थ,अनुशासित और प्रशिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने पर भी बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
