दवा का पैसा मांगने पर दुकानदार को मारपीट कर किया घायल

थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार स्थित एक दवा दुकानदार को दवा का पैसा मांगना भारी पर गया.

By ALOK KUMAR | December 6, 2025 9:50 PM

पानापुर. थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार स्थित एक दवा दुकानदार को दवा का पैसा मांगना भारी पर गया. इस बात से नाराज कुछ युवकों ने शनिवार को दुकान में तोड़फोड़ की एवं दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची एवं जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए सीएचसी पानापुर लायी. इस मामले में पीड़ित दुकानदार महम्मदपुर गांव निवासी छठू कुमार साह ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है जिसमें सलेमपुर गांव निवासी रोहित कुमार सहित अन्य को आरोपित किया है. पुलिस को दिए आवेदन में उसने कहा है कि एक दिसंबर को सलेमपुर गांव के रोहित कुमार आये एवं बुखार का दवा लिए. दवा का पैसा मांगने पर गालीगलौज करने लगे. उस वक्त वे नशे में थे इसकारण मै चुप रह गया. इस बात से नाराज रोहित कुमार शुक्रवार को अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे थे. मामला बढ़ता देख मेरे पिताजी ने उनलोगो से माफी भी मांग ली थी लेकिन शनिवार की सुबह एक बार फिर वे आठ दस सहयोगियों के साथ पहुंचे एवं दुकान में तोड़फोड़ की एवं मुझे मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले कि छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है