पैच डबलिंग कार्य के चलते छपरा जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में हुआ बदलाव
छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित, ठहराव समाप्त, शार्ट टर्मिनेशन, ओरिजिनेशन एवं निरस्तीकरण किया गया है.
छपरा. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल अंतर्गत मऊ-पिपरी डीह-दुल्लहपुर एवं मऊ-खुरहट खंड में शनिवार से 18 दिसंबर तक होने वाले पैच डबलिंग कार्य के कारण छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित, ठहराव समाप्त, शार्ट टर्मिनेशन, ओरिजिनेशन एवं निरस्तीकरण किया गया है. रेलवे प्रशासन के अनुसार इन दिनों प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने तथा 17-18 दिसंबर को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के चलते संचालन में यह परिवर्तन लागू रहेगा. वही मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा से गाजीपुर सिटी के रास्ते चलायी जायेगी, जबकि एकमा, चैनवा, दुरौंधा, सीवान सहित कई स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा. इसी तरह 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल का भी छपरा-गोरखपुर मार्ग तय किया गया है तथा फेफना, बलिया व अन्य स्टेशनों पर ठहराव नहीं मिलेगा. वही इसके अलावा 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस, 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस सहित कई लंबी दूरी की ट्रेनें भी अब छपरा के रास्ते परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी. वहीं 14006 आनन्द विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस में भी छपरा के बीच ठहराव बदलाव किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
