मशरक बाजार क्षेत्र की सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

मशरक बाजार क्षेत्र की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सख्ती से बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया.

By ALOK KUMAR | December 10, 2025 8:18 PM

मशरक. मशरक बाजार क्षेत्र की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सख्ती से बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया. हलांकि अतिक्रमण हटाने की नोटिस पर अधिकांश लोगो द्वारा स्वयं इस मुहिम में पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए मार्क किये गये जगह को खाली कर दिया गया था. अतिक्रमण हटाने का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सुगम आवागमन व्यवस्था को सुनिश्चित करना है. इसी कड़ी में मशरक के अधिकारी व पुलिस प्रशासन ने सड़क पर उतर कर सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को विशेष रूप से तेज किया. जहां नगर पंचायत व अंचल पुलिस प्रशासन सख्ती से नियमों का पालन सुनिश्चित कराने में जुटा रहा. मशरक में चल रहे इस अभियान के तहत सड़कों के किनारे अवैध रूप से लगायी गयी दुकानों, झोपड़ियों, चबूतरों और अन्य निर्माणों को हटाया गया. बताते चले कि लंबे समय से सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती थी और पैदल चलने वालों के लिए भी परेशानी होती थी. सरकार का स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण हटाने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नगर पंचायत क्षेत्र के अधिकारियों व अंचल क्षेत्र में तय समय सीमा के भीतर स्वेच्छा से अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासन द्वारा बलपूर्वक कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को मसरख सीईओ सुमन कुमार वीडियो पंकज कुमार की पदाधिकारी एवं नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी बबलू कुमार के देख रेख में मशरक बाजार से अवैध कब्जे को हटाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है