परदेसियों की घर वापसी से गांवों में लौटी रौनक

लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान शनिवार से आरंभ हो गया है. पर्व की शुरुआत के साथ ही परदेस में रहने वाले लोगों की घर वापसी का सिलसिला तेज हो गया है.

By ALOK KUMAR | October 25, 2025 10:10 PM

दिघवारा. लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान शनिवार से आरंभ हो गया है. पर्व की शुरुआत के साथ ही परदेस में रहने वाले लोगों की घर वापसी का सिलसिला तेज हो गया है. दूर-दराज राज्यों से अपने गांव लौटने वालों की आमद से वीरान घरों में फिर से रौनक लौट आयी है. कई लोग दिवाली से पहले ही लंबी छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ छठ मनाने के लिए घर आ चुके हैं, जबकि बड़ी संख्या में प्रवासी लोग अब भी अपने गांवों के लिए रवाना हो रहे हैं. खरना तक अधिकांश परदेशियों के घर पहुंच जाने की उम्मीद है. छठ पर्व को लेकर लोगों में गहरी आस्था देखने को मिल रही है. हर वर्ष की तरह इस बार भी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु जैसे राज्यों से हजारों की संख्या में लोग अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं. छठ पर्व के मद्देनज़र स्टेशनों और बस अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। हर कोई जल्द से जल्द अपने घर पहुंचने की कोशिश में है. दिघवारा स्टेशन पर सुबह से लेकर देर रात तक विभिन्न राज्यों से आने वाली ट्रेनों से यात्रियों का आना जारी है. पवन एक्सप्रेस, बलिया–सियालदह एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, बरौनी–लखनऊ एक्सप्रेस और आम्रपाली एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों से परदेसियों की भीड़ उतरती दिख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है