एनएच किनारे बना गड्ढा दुर्घटनाओं को दे रहा न्योता

रसूलपुर-चैनपुर पथ एनएच-25 और छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच-531पर मिलने वाले रसूलपुर चट्टी स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक के बीचोंबीच बना गड्ढा दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है.

By ALOK KUMAR | January 11, 2026 10:09 PM

रसूलपुर/एकमा. रसूलपुर-चैनपुर पथ एनएच-25 और छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच-531पर मिलने वाले रसूलपुर चट्टी स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक के बीचोंबीच बना गड्ढा दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है. एनएच द्वारा सड़क के दोनों किनारे जलनिकासी के लिए बनाया गया विशाल नाले का स्लैब विगत एक सप्ताह से ध्वस्त होकर गड्ढे में तब्दील हो गया है, जिससे खतरे की आशंका प्रबल हो गयी है. स्थानीय व्यवसायी राजू प्रसाद ने पास हीं में रखे पुलिस लिखे ड्रम उस जानलेवा गड्ढे पर रखकर लाल झंडी लगा दी है जिससे आने-जाने वाले वाहन चालक सतर्क हो सके, हालांकि यह गड्ढा दिन प्रतिदिन बढ़ता हीं जा रहा है जिसका मरम्मत व निर्माण सड़क निर्माण कंपनी द्वारा हीं संभव है पर सड़क निर्माण कंपनी की नजर अबतक इस ध्वस्त नाले की स्लैब पर नहीं पड़ी. चौक के बीचोंबीच बने इस गड्ढे के कारण भारी वाहनों के घुमाने में जहां चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं कई बार भीषण जाम की भी स्थिति बन जा रही है और लोगों को घंटों तक जाम से रूबरू होना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है