मेले में आयोजित क्विज में पटना प्राइड टीम बनी विजेता
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर शनिवार की दोपहर स्कूली बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
सोनपुर. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर शनिवार की दोपहर स्कूली बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें सोनपुर नगर पंचायत स्थित चार विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. निर्णायक मंडल ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को चार टीम बनायी. जिसमें पटना प्राइड, हरिहर विक्टर, वैशाली विक्टर एवं चंपारण चैलेंजर्स की टीम शामिल थी. पटना प्राइड टीम में शिव दुलारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सोनपुर की छात्रा करुणा कुमारी एवं रौशनी कुमारी, हरिहर विक्टर टीम में पहाड़ीचक गर्ल्स स्कूल की छात्रा मुस्कान कुमारी एवं शिशु संघ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सोनपुर के छात्र प्रभाकर कुमार,वैशाली विक्टर टीम में पहाड़ीचक गर्ल्स स्कूल की छात्रा साक्षी कुमारी एवं शिव दुलारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सोनपुर की छात्रा प्रिया कुमारी तथा चंपारण चैलेंजर्स टीम में शिशु संघ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सोनपुर का छात्र रौशन कुमार एवं पहाड़ीचक गर्ल्स स्कूल की छात्रा वर्षा कुमारी शामिल थी. प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गयी. निर्णायक मंडल के निर्णय के बाद सबसे अधिक प्रश्नों का सही जवाब देने वाली पटना प्राइड टीम प्रथम स्थान पर आकर विजेता बनी. वही हरिहर विक्टर टीम द्वितीय, वैशाली विक्टर टीम तृतीय एवं चंपारण चैलेंजर्स की टीम चौथे स्थान पर रही. निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, झौआ दिघवारा के शिक्षक नसीम अख्तर, उच्च विद्यालय,ताजपुर, मांझी के शिक्षक मो.सुलेमान, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मटिहान के शिक्षक प्रभु बैठा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केरवा, इसुआपुर के शिक्षक विष्णु कुमार,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मौना छपरा सदर के शिक्षक नसीबुल हक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,डुमरी बुजुर्ग, नयागांव के शिक्षक पुष्कल गिरी एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चैनवा, नवादा, एकमा के शिक्षक गौरव सिन्हा शामिल थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में आरबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बारवें, परसौना, दरियापुर के शिक्षक मानवेंद्र कुमार सिंह,हाई स्कूल, अमनौर के संगीत शिक्षक सुरजीत सिंह, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चकिया छपरा सदर के संगीत शिक्षक अजय कुमार राम, रघुवीर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महदलीचक, सोनपुर के संगीत शिक्षक मनोज कुमार सुमन एवं जेडी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, परसौना, परसा के संगीत शिक्षक गोविंद वल्लभ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस मौके पर पहाड़ीचक गर्ल्स स्कूल की हिन्दी विषय की शिक्षिका एम सुषमा एवं नृत्य शिक्षिका मेघा सहित कई विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका एवं विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
