कंहोली संग्राम में बना यात्री शेड देखरेख के अभाव में हुआ बदहाल

प्रखंड क्षेत्र के कंहोली संग्राम में बना यात्री शेड रखरखाव व मेंटेनेंस के अभाव में शोभा की वस्तु बन कर रह गया है.

By ALOK KUMAR | January 7, 2026 10:08 PM

बनियापुर. प्रखंड क्षेत्र के कंहोली संग्राम में बना यात्री शेड रखरखाव व मेंटेनेंस के अभाव में शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. प्रखंड के कन्हौली, बनियापुर सहित विभिन्न इलाकों में बनाये गये यात्री शेड देखरेख नही होने से कचरे से पटे हुए हैं. स्थानीय पुरुषोत्तम सिंह, संतोष प्रसाद, दीपक राय, प्रमोद राय आदि ने बताया कि नियमित देखरेख व साफ-सफाई के अभाव में इस शेड में कचरे का अंबार लगा हुआ है. निर्माण के बाद से इसका रंग-रोगन व मेंटेनेंस नहीं कराया गया, जिससे इसकी फर्श भी टूट गयी है. ऐसे अब यात्रियों द्वारा इस शेड का प्रयोग नहीं किया जाता है. जिससे उनलोगों को मजबूरन गर्मी, बरसात आदि प्रतिकूल मौसमों में खुले आसमान के नीचे आश्रय लेना पड़ता है. मालूम हो कि 02 वर्षों पूर्व लाखों रुपये की लागत से इस शेड का निर्माण कराया गया था. मगर विभागीय उदासीनता से इसकी स्थिति बदहाल हो गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों कोई पहल नही की जा रही. जिससे यात्रियों में असंतोष व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है