कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया…गीत पर झूम उठे दर्शक, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा पंडाल
विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर सुरभि कला मंच के कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से पंडाल में बैठे दशकों से तालियां लगातार भाव नृत्य प्रस्तुत कर बजवाया.
सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर सुरभि कला मंच के कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से पंडाल में बैठे दशकों से तालियां लगातार भाव नृत्य प्रस्तुत कर बजवाया. कार्यक्रम में नदिया के पार फिल्म का कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया कि जब प्रस्तुति हुई पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इसके अलावे उढाईले घुंघटा चांद देख ले, भाव नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को शराबोर किया. गीतों के क्रम में हरिहरनाथ बाबा के महिमा महान, दिल्ली वाली दुल्हन चलके देख गांउआ हमार, अगली प्रस्तुति सोनू बिहारी की कही चोरी त बिहारी सीना जोड़ीत तबिहारी जहां देख बिहरीये, सोनू बाबू की प्रस्तुति ने भी समा बांधा भाव नृत्य कार्यक्रम में कोरियोग्राफर अरविंद कुमार, नूतन कुमारी, की युगल जोड़ी रही. गीत की प्रस्तुति सोनू बिहारी मंच संचालन उद्घोषक बिट्ठल नाथ सूर्य ने किया. हारमोनियम पर संगत किया लोक गायक अभय सिंह दादा, नाल पर राजू कुमार, इफेक्ट पर भोला कुमार आदि कलाकारों ने योगदान दिया जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कुईज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
