एकमा में डाक मेला आयोजित, तीन हजार नये खाते खुले
भारतीय डाक विभाग, पश्चिमी अनुमंडल एकमा द्वारा आयोजित डाक मेला का शुभारंभ विभाग के शीर्ष अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, निदेशक रास बिहारी राम तथा एकमा की मुख्य पार्षद श्वेता रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
एकमा. भारतीय डाक विभाग, पश्चिमी अनुमंडल एकमा द्वारा आयोजित डाक मेला का शुभारंभ विभाग के शीर्ष अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, निदेशक रास बिहारी राम तथा एकमा की मुख्य पार्षद श्वेता रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मेले में लोगों को डाक विभाग की विभिन्न सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान करीब तीन हजार नये खाते खोले गये. जबकि 50 आवेदकों को आधार संबंधी सेवाएं मिलीं तथा आइपीपीबी के कई नये खाते भी खोले गये. वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर माह तक डाकघर बचत बैंक खाता, डाक जीवन बीमा तथा स्पीड पोस्ट बुकिंग जैसी सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों एवं नये योगदान देने वाले युवा ग्रामीण डाक सेवकों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मेला परिसर में डाक टिकटों और आकर्षक ग्रीटिंग कार्डों की प्रदर्शनी भी लगी, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. मेले में एसबी, आरडी, एमआईएस, टीडी, सुकन्या समृद्धि योजना सहित विभिन्न लघु बचत योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में रजनीश कुमार, डाक निरीक्षक लाल बाबू साह, प्रभाकर सिंह, देवेंद्र ओझा, राधेश्याम मिश्रा, नंद किशोर सिंह, शैलेन्द्र सिंह अभिकर्ता बबलु सिंह ग़ौरी यादव चंद्रशेखर सिंह राजिव कुमार सिंह सहित कई विभागीय कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
