पटेढ़ी रेलवे ढाला के पास लूट की कोशिश, हथियारबंद अपराधियों ने राहगीर पर की फायरिंग

पटेढ़ी रेलवे ढाला संख्या-23 के पास शुक्रवार की दोपहर बाद तीन बजे के करीब हथियारबंद अपराधियों ने एक राहगीर से लूटपाट का प्रयास किया.

By ALOK KUMAR | December 12, 2025 9:44 PM

मढ़ौरा. पटेढ़ी रेलवे ढाला संख्या-23 के पास शुक्रवार की दोपहर बाद तीन बजे के करीब हथियारबंद अपराधियों ने एक राहगीर से लूटपाट का प्रयास किया. लूट में असफल होने पर अपराधियों ने बाइक सवार पर तीन राउंड फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. पीड़ित बाइक चालक की पहचान गौरा निवासी सत्येन्द्र कुमार के रूप में हुई है. सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि वह अपनी मां को लाने के लिए घर से गड़खा के जानकी नगर जा रहा था. रेलवे ढाला नम्बर-23 से पूरब मुख्य पथ पर तीन अपराधी पहले से मुंह बांधे खड़े थे. सत्येन्द्र के नजदीक पहुंचते ही अपराधियों ने उसे घेर लिया और मोबाइल तथा बाइक लूटने का प्रयास किया. लूट में असफल होने पर अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. सत्येन्द्र कुमार के अनुसार, अपराधियों ने एक गोली पैर की तरफ और एक सिर की तरफ मारी जो उसे नहीं लगी. तीसरी गोली उसके पेट के करीब से निकली, जिससे उसके पेट पर जख्म के निशान बन गये. वहीं रोड से अन्य लोगों को आते देख अपराधी घटनास्थल से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ नरेश पासवान और थानाध्यक्ष अजय कुमार दल-बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. पुलिस को घटनास्थल से एक गोली का खोखा बरामद हुआ है. पुलिस ने पीड़ित बाइक चालक का बयान दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश में सघन छापेमारी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है