टीएलएम मेला की प्रदर्शनी में छात्रों ने प्रस्तुत किया मॉडल

शुक्रवार को दरियापुर प्रखंड के रघुनाथ जगन्नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्वम्भरपुर (संकुल) के अंतर्गत टीएलएम-थ्री मेला का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | December 12, 2025 9:49 PM

छपरा. शुक्रवार को दरियापुर प्रखंड के रघुनाथ जगन्नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्वम्भरपुर (संकुल) के अंतर्गत टीएलएम-थ्री मेला का आयोजन किया गया. जिसमें विश्वम्भरपुर संकुल के अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी लगायी गयी. मेला का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह संचालक सुशील कुमार के द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर मिला है. ग्रामीण छात्र-छात्राओं में भी काफी प्रतिभा है. छात्र-छात्राओं ने इस प्रदर्शनी में अलग-अलग मॉडल प्रस्तुत कर किया. आयोजन में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा. उन्होंने कहा कि आगे भी संकुल स्तर पर इस तरह की आयोजन किये जाते रहेंगे. इस आयोजन में संकुल अंतर्गत मध्य विद्यालय लोहछा, बली छपरा, फुरसतपुर संझा, प्राथमिक विद्यालय विश्वम्भरपुर, पूर्णाडीह, सिसौनी, गिरि टोला, बली टोला, रघुनी टोला, पथरा बिन टोली के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है